एसएससी परीक्षा की तयारी कैसे करे? Eligibility क्या होना चाहिए?
एसएससी परीक्षा की तयारी कैसे करे? Eligibility क्या होना चाहिए? मेरे प्रय दोस्तों मै अपने इस ब्लॉग में , मै आपको एसएससी {स्टाफ सिलेक्शन कमीशन } के बारे सारे जानकारिया दूंगा | जैसे – Ø एसएससी कौन – कौन सा परीक्षा कंडक्ट कराता है? Ø और इसकी एग्जाम का पैटर्न क्या है? Ø सिलेबस क्या है? Ø इसकी तयारी कैसे करे?? Ø टाइम टेबल क्या होना चाहिए ? एसएससी क्या है? SSC कि स्थापना सन 1977 में हुई थी। यह एक बोर्ड है जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B एवं C के लिए कर्मचारियों का चयन करता है। अगर आपका सपना है की आप भी केंद्र सरकार की नौकरी करे , तो आपका सपना SSC की एग्जाम देने से शायद पूरा हो सकता है अगर आपके अंदर काबिलियत है तो आप इस इंस्ट्रक्शन को पढकर आप परीक्षा की तयारी क्र सकते हे। आज मै आपकी ये सभी उलझनों को दूर करूँगा| सबसे पहले आईए हम जानते है, इसके परीक्षा के प्राकार के बारे ,, · एसएससी सीजिल {CGL} – कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल · ...