एसएससी परीक्षा की तयारी कैसे करे? Eligibility क्या होना चाहिए?
एसएससी
परीक्षा की तयारी कैसे करे? Eligibility क्या होना चाहिए?
मेरे प्रय दोस्तों मै
अपने इस ब्लॉग में , मै आपको एसएससी {स्टाफ सिलेक्शन कमीशन } के बारे सारे
जानकारिया दूंगा |
जैसे –
Ø एसएससी कौन – कौन सा परीक्षा कंडक्ट कराता है?
Ø और इसकी एग्जाम का पैटर्न क्या है?
Ø सिलेबस क्या है?
Ø इसकी तयारी कैसे करे??
Ø टाइम टेबल क्या होना चाहिए ?
एसएससी क्या है?
SSC कि
स्थापना सन 1977 में हुई थी। यह एक बोर्ड है जो केंद्र
सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B एवं C के लिए कर्मचारियों का चयन करता है। अगर आपका
सपना है की आप भी केंद्र सरकार की नौकरी करे, तो आपका
सपना SSC की एग्जाम देने से शायद पूरा हो सकता है
अगर आपके अंदर काबिलियत है तो आप इस इंस्ट्रक्शन को पढकर आप परीक्षा की तयारी क्र
सकते हे।
आज मै आपकी ये सभी उलझनों को दूर करूँगा|
सबसे पहले आईए हम जानते है, इसके परीक्षा के प्राकार के बारे ,,
सबसे पहले आईए हम जानते है, इसके परीक्षा के प्राकार के बारे ,,
·
एसएससी सीजिल {CGL} – कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल
·
एसएससी सीएचएल {chsl} – कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल
·
एसएससी एम् टी एस {mts} – मल्टी टास्किंग स्टाफ
·
आई एम् डी साइंटिफिक असिस्टेंट – इंडियन मेट्रोलोजिकल डिपार्टमेंट
·
स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’
·
एसएससी कांस्टेबल ‘जीडी’ {सी आर पी ऍफ़ आदि}
·
सब इंस्पेक्टर इन cpos परीक्षा
·
सिलेक्शन पोस्ट
·
हिंदी ट्रांसलेटर
सबसे पहले
हम जानेंगे ssc cgl के बारे-
ssc cgl- staff
selection commission Graduate level
इस परीक्षा को ग्रेजुएशन के बाद दी जा सकती है, अगर कोई छात्र इस परीक्षा
को पास करता है तो उसे खाद्य विभाग, आयकर विभाग आदि विभागों में नौकरी
मिलती है। अगर ज्यादा post रिलेटेड जानकारी चाहते है तो ssc.nic.in पर विजिट करे|
परीक्षा का पैटर्न क्या है? और
सिलेबस?
ssc cgl का परीक्षा चार भागो में बांटा गया है|
टायर – 1
Math – 50 marks
{ 25 Que }
Reasoning – 50 Marks { 25 Que }
G.K. - 50 Marks { 25 Que }
English - 50 Marks { 25 Que }
टायर – 2
Math - 200
Marks {100 Que}
English - 200 Marks {200
Que}
statistics - 200
Marks {100 Que}
G.S. - 200
Marks {100 Que}
Note –
v Tire 1 और Tire 2 सभि के लये अनिवार्य है|
v पेपर-III केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए हैं जो जूनियर सांख्यिकीय अधिकारी (JSO) के पद के लिए आवेदन
करते है और जिन्होंने टियर-1 की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है.
v पेपर-IV केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए है जो सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी /
सहायक लेखा अधिकारी के पदों के लिए आवेदन करते है और जिन्होंने टियर-1 की परीक्षा को
उत्तीर्ण किया है.
v पेपर- II (इंग्लिश लैंग्वेज व कॉम्प्रिहेंशन) में प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक
अंकन और पेपर-I, पेपर III और पेपर-IV में प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.50 का नकारात्मक अंकन होगा।
v नेत्रहीन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की अवधि 2 घंटे और 40 मिनट हैं.
टायर – 3
–
SSC CGL टीयर – 3 परीक्षा एक वर्णनात्मक पेपर है जो पेन और पेपर मोड पर ऑफ़लाइन कराया जाता
है। {Descriptive paper}
इसमे 100 mark ,
60 min मे लाना होगा|
Note –
·
यह परीक्षा द्विभाषीय यानी हिंदी/इंग्लिश में
होगी जैसाकि उम्मीदवार अपनी भाषा की पसंद को ऑनलाइन आवेदन के समय में भरते है
·
यह परीक्षा क्वालीफाइंग प्रकृति की होगी।
परीक्षा के इस चरण को उत्तीर्ण करने के लिए कम से कम 33% अंकों को अर्जित करना आवश्यक है और शेष कट-ऑफ
मार्क्स पर निर्भर करता है
- इस परीक्षा की अवधि उन उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट है जो नेत्रहीन हैं या
मस्तिष्क घात से पीड़ित है.
इस चरण की तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका है कि विभिन्न
समाचार पत्रों से विभिन्न आर्टिकल्स को पढ़ें। इसके अलावा, आपको पत्र और आवेदन के पैटर्न से अच्छी तरह परिचित होना चाहिए।
टायर – 4
–
SSC CGL टीयर - IV परीक्षा में कुछ कौशल परीक्षण है जिनकी आवश्यकता सरकारी पदों और
दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के लिए आवश्यक हैं:
DEST (डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट):
सी०पी०टी० (कम्प्यूटर प्रोफीसीयेनसी टेस्ट)
अनतिम - दस्तावेज़ सत्यापन:
Comments