क्या भारत में इ-कॉमर्स शोपिंग साईट की delivery स्टार्ट हो गई| kya bharat me eCommerce shopping sites ki delivery start ho gya hai
Due to covide - 19 , पुरे देश में
24 मार्च 2020 से लौक डाउन लगा हुआ है जिसकी वजह से सारे ई-कॉमर्स डिलीवरी नहीं
हो पा रहा है जिसके वजह से सारे ई-कॉमर्स व्यापारियों को नुकसान तो हो ही रहा है इसके साथ साथ लोगों को
भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है|
अभी
तक भारत में चार
चरण का लौक डाउन
हो चुका है, पर तीसरे चरण के लौक डाउन
के बाद भारत सरकार ने चौथे चरण के लौक डाउन पर थोड़ी छूट दी है और
आशा है कि 31 जून 2020 के बाद कुछ
दुकान सरकार द्वारा बताए गए निर्देशों का
पालन करते हुए खोले जाने की उम्मीद है|
आपको
बताते हुए मुझे यह बहुत खुशी हो रही है की
अब भारत सरकार के निर्देशों अनुसार सारे
कॉमर्स बिजनेस
साइट डिलीवरी करने के लिए तैयार है।
पेटीएम, फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन आदि साइट अब अपने वेबसाइट से आईटमस की डिलेवरी सरकार की गाइडलाइंस को नजर में
रखते हुए करेगी।
इकॉमर्स
बिजनेस की ऑनलाइन सेवाएं फिर से शुरू होने से देश के सारे जनता को राहत पहुंचेगी।
साथ
ही साथ देश की इकोनॉमी
पर भी पॉजिटिव प्रभाव पड़ेगा।
आशा
करता हूं मैं
आपको अच्छे से समझा पाया।
मै अपने ब्लॉग में एग्जाम , टेक , एकोम्मेर्स आदि से सम्बंधित पोस्ट डालता रहता हूँ |
आप मेरे साईट पर न्यू post से सम्बंधित जानकारी पाने के लये रेगुलर विजिट करे|
मै अपने ब्लॉग में एग्जाम , टेक , एकोम्मेर्स आदि से सम्बंधित पोस्ट डालता रहता हूँ |
आप मेरे साईट पर न्यू post से सम्बंधित जानकारी पाने के लये रेगुलर विजिट करे|
Comments